बिहार में 80 हजार के करीब कोरोना केस, बढ़ते टेस्टिंग के बीच घट रही कोरोना संक्रमण की दर
भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आये. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 लाख 50 हजार को पार कर गयी. लगातार बढ़ते संक्रमण ने चिंता जरूर बढ़ायी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 64 हजार 398 नये केस सामने आए हैं. इस दौरान 861 लोगों की मौत भी हो गयी है. देश में कोरोना के कुल 21,53,011 केस सामने आए हैं. जबकि, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 6,28,747 एक्टिव केस हैं. अभी तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए