बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो गया है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के जदयू कार्यालय से वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुन-चुनकर विपक्षी पार्टियों को जवाब दिया. कोरोना संकट से लेकर दूसरे मुद्दों पर अपनी बातों को रखा. साथ ही बताया कि डिजिटल दौर में पार्टी ने jdulive.com की शुरुआत की है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में साफ-साफ कहा कि ‘कुछ लोगों को आलोचना करने की आदत है. उनको बोलते रहने से मतलब है. मुझे काम करते रहना है.’ नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने क्रबिस्तान की घेराबंदी कराई. 8,000 से ज्यादा कब्रिस्तान में से 6,299 की घेराबंदी कराई जा चुकी है. 226 मंदिरों में पूर्ण चारदीवारी लगाई गई. सौ से ज्यादा मंदिरों में काम किया जा रहा है. यहां देखिए सीएम नीतीश कुमार के संबोधन की खास बातें.
पटना में निश्चय संवाद में बोले सीएम नीतीश, कोरोना संकट में लोगों तक पहुंचाई मदद
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो गया है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के जदयू कार्यालय से वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुन-चुनकर विपक्षी पार्टियों को जवाब दिया. कोरोना संकट से लेकर दूसरे मुद्दों पर अपनी बातों को रखा. साथ ही बताया कि डिजिटल दौर में पार्टी ने jdulive.com की शुरुआत की है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में साफ-साफ कहा कि ‘कुछ लोगों की आलोचना करने की आदत है. उनको बोलते रहने से मतलब है. मुझे काम करते रहना है.’ नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने क्रबिस्तान की घेराबंदी कराई. 8,000 से ज्यादा कब्रिस्तान में से 6,299 की घेराबंदी कराई जा चुकी है. 226 मंदिरों में पूर्ण चारदीवारी लगाई गई. सौ से ज्यादा मंदिरों में काम किया जा रहा है. यहां देखिए सीएम नीतीश कुमार के संबोधन की खास बातें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए