बिहार में चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ करीब 86 साल के बाद कोसी और मिथिलांचल आपस में रेल मार्ग से जुड़ गए हैं. नेपाल सीमा के पास स्थित ब्रिज का रणनीतिक महत्व भी है. इस महासेतु के अलावा पीएम ने रेलवे से संबंधित एक दर्जन दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में रेलवे की स्थिति में सुधार केंद्र की प्राथमिकता है. कोसी रेल मेगा ब्रिज के चालू होने से बिहार के लोगों को तीन सौ किमी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. आठ घंटे की यात्रा आधे घंटे में सिमटकर रह जाएगी. साढ़े आठ दशक पहले आपदा ने कोसी और मिथिला को अलग-थलग कर दिया था. आज दोनों इलाकों को जोड़ा गया है. आज बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है.
BREAKING NEWS
पीएम मोदी ने कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया, कहा- बिहार ने रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा
बिहार में चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही करीब 86 साल के बाद कोसी और मिथिलांचल आपस में रेल मार्ग से जुड़ गए हैं. नेपाल सीमा के पास स्थित ब्रिज का रणनीतिक महत्व भी है. इस महासेतु के अलावा पीएम ने रेलवे से संबंधित एक दर्जन दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में रेलवे की स्थिति में सुधार केंद्र की प्राथमिकता है. कोसी रेल मेगा ब्रिज के चालू होने के बाद बिहार के लोगों को तीन सौ किमी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. आठ घंटे की यात्रा आधे घंटे में सिमटकर रह जाएगी. साढ़े आठ दशक पहले आपदा ने कोसी और मिथिला को अलग-थलग कर दिया था. आज दोनों इलाकों को जोड़ा गया है. आज बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए