राष्ट्रीय जनता दल के लिए गुरुवार का दिन किसी सदमे से कम नहीं रहा. राजद के कद्दावर नेता और बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सादे कागज पर इस्तीफा लिखकर पार्टी आलाकमान को भेजा. इस्तीफे में अपनी तकलीफों का भी जिक्र किया है. दरअसल, राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों के बीच रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज चल रहे थे. पहले भी उन्होंने इसका विरोध किया था. बाद में सारा मामला शांत होता दिख रहा था. अचानक रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद को अलविदा कह दिया. अभी रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स में इलाज जारी है. इसी बीच उनके इस्तीफे से बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के ठीक राजद को बड़ा झटका लगा है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में रघुवंश प्रसाद सिंह के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी थी. उनका राजनीतिक करियर काफी पुराना है और बिहार की जनता पर उनकी काफी पकड़ रही है. अब उनके इस्तीफे से राजद में एक बड़ा खालीपन आ चुका है.
बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पांच दशक के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव से रास्ते किए जुदा
राष्ट्रीय जनता दल के लिए गुरुवार का दिन किसी सदमे से कम नहीं रहा. राजद के कद्दावर नेता और बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से नाता तोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सादे कागज पर इस्तीफा लिखकर पार्टी आलाकमान को भेजा. इस्तीफे में अपनी तकलीफों का भी जिक्र किया है. दरअसल, राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों के बीच रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज चल रहे थे. पहले भी उन्होंने इसका विरोध किया था. बाद में सारा मामला शांत होता दिख रहा था. अचानक रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद को अलविदा कह दिया. अभी रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स में इलाज जारी है. इसी बीच उनके इस्तीफे से बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के ठीक राजद को बड़ा झटका लगा है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में रघुवंश प्रसाद सिंह के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी थी. उनका राजनीतिक करियर काफी पुराना है और बिहार की जनता पर उनकी काफी पकड़ रही है. अब उनके इस्तीफे से राजद में एक बड़ा खालीपन आ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए