Bihar Weather Forecast : बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सड़कों पर लोगों की भीड़ कम हो गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 से 13 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी और गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. देखिए वीडियो…
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 अप्रैल को पटना समेत राज्य के 21 जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं, 12 अप्रैल को बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम भागों में एक-दो स्थानों पर और और 13 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
Also Read : दिल्ली में भीषण गर्मी, इन राज्यों में होगी बारिश, अगले दो दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव