15 नवंबर को झारखंड का 22वां स्थापना दिवस है. इसी दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है. ऐसे में आज हम भगवान बिरसा के जन्मस्थल यानी उलिहातू गांव पहुंचे है. यहां आज भी कण-कण में भगवान बिरसा का एहसास होता है. इस खास मौके पर पहली बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिरसा मुंडा की जन्म स्थली पर आ रही है. बता दें कि ये पहला मौका होगा, जब झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति पहुंच रही है. मुर्मू 15 तारीख को यहां पहुंचेंगी और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी. ऐसे में यहां सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. खूंटी जिला के संवेदनशील इलाकों में कई दिनों तक कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया गया. जंगल में सुरक्षा बल के जवानों को मुस्तैद रखा गया है.
Advertisement
बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, हेलीपैड, टाइट सिक्योरिटी, ऐसी है तैयारी
15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उलिहातू आ रही हैं. उनके स्वागत की तैयारियां चल रही है. महामहिम के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. बता दें कि ये पहला मौका होगा, जब झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति पहुंच रही है.
By Ashish Lata
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement