15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है मोदी की गारंटी : भाजपा

Assembly Election Results 2023 : देश में चलती है एक ही गारंटी वो है मोदी की गारंटी, सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी ने यह प्रतिक्रिया जाहिर की है.

देश में चलती है एक ही गारंटी वो है मोदी की गारंटी, सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी ने यह प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल चार राज्यों मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की काउंटिंग में प्राप्त रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन को पार्टी नेता मोदी की गारंटी बता रहे हैं. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी करती दिख रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को वह उससे छीनती नजर आ रही है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिलती दिख रही है जहां वह भारी बहुमत की ओर अग्रसर है. मतगणना शुरू होने से पहले बीजेपी दफ्तरों में कोई खास चहल-पहल नहीं थी, लेकिन जैसे जैसे नतीजे पक्ष में आने शुरू हुए, बीजेपी ऑफिस की हलचल तेज हो गई.

There is only one guarantee in the country and that is Modi’s guarantee, BJP has expressed this reaction on social media. In fact, party leaders are terming the BJP’s performance as a guarantee of Modi based on the trends obtained in the counting of four states – Madhya Pradesh, Telangana, Rajasthan and Chhattisgarh. Counting of votes is going on for the assembly elections of four states. According to the trends of vote counting so far, the Bharatiya Janata Party seems to be returning to power in Madhya Pradesh, while it is seen snatching away Congress ruled states like Rajasthan and Chhattisgarh. In these elections, relief for Congress seems to be coming only from Telangana where it is heading towards a huge majority. There was not much activity in the BJP offices before the counting of votes started, but as the results started coming in, the hustle and bustle in the BJP office intensified.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें