BPSC Paper Leak: पेपर लीक का आरोप और छात्रों का विरोध बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था. हालांकि, परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही बापू धाम परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा शुरू हो गया. कई उम्मीदवारों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जो धीरे-धीरे उग्र आंदोलन में बदल गया. छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ उम्मीदवार प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर शीट भी बाहर लेकर आए, जो आयोग के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. बीपीएससी ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है. बीपीएससी ने यह साफ कर दिया है कि परीक्षा की शुचिता को भंग करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आयोग ने छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से बचें.
Also Read: Bihar Success Story: पिता ने पढ़ाई के लिए बेची जमीन, बेटी पहले अटेम्प्ट में बन गई BPSC अफसर
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन