Budget 2023: प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम पूर्ण बजट के बारे में कहा कि लगभग सभी वर्गों को राहत मिली है, विकास को बढ़ावा देने की कोशिश साफ देखी जा सकती है. मध्यम वर्गों को पिछले कई सालों से टैक्स में रियायतों की आस थी, वह इस बजट से पूरी हुई है. इनकम टैक्स की दो व्यवस्था देश में चल रही है. नयी व्यवस्था में टैक्स स्लैब को छोटा किया गया है. सरकार चाह रही है कि लोग नयी टैक्स व्यवस्था को अपनायें. आशुतोष चतुर्वेदी ने इस बजट को विकास को गति देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को विकास को गति पकड़ाने के लिए अच्छी खासी रकम जुटानी होगी जो मोदी सरकार बॉन्ड और बचत योजनाओं के जरिए पूरा कर लेगी, लेकिन आगे चलकर इसे चुकाना होगा, जो एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए वित्तीय अनुशासन रखने की जरूरत होगी.
Advertisement
Budget 2023: वित्तीय अनुशासन बनाकर चलें, तो आसान होगी तरक्की
Budget 2023: प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम पूर्ण बजट को विकास को गति देने वाला बताया है.
By Shaurya Punj
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement