बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लिया. दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय दल की बैठक चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोजपा ने अकेले ही बिहार चुनाव लड़ने का फैसला लिया. बड़ी बात यह है कि पार्टी संसदीय बोर्ड ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर फैसला लिया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने फैसला लिया है वो बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव नहीं लडे़गी.
दरअसल, अरसे से लोक जनशक्ति पार्टी की नाराजगी जारी थी. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बावजूद एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर अंतिम फैसला नहीं आया था. कई दौर की बातचीत जारी रही. इसी बीच ऐसी खबरें आई कि लोजपा शनिवार को अहम बैठक करने वाली है. इसमें बिहार चुनाव को लेकर कई फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि, राम विलास पासवान की तबीयत खराब होने के बाद बैठक को रविवार के लिए टाल दिया गया था.
चुनाव परिणामों के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम जीते हुए विधायक प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे : लोक जनशक्ति पार्टी https://t.co/d9E1CeIzAk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2020
इसी कड़ी में रविवार को चिराग पासवान की अध्यक्षता में दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई. बैठक में बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया. यह भी ऐलान किया किया गया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. जबकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी का साथ देने पर हामी भरी गई. लोजपा के ऐलान के साथ बिहार में सियासी समीकरण बदल गए हैं. कल तक एनडीए में शामिल लोजपा आज अकेली हो चुकी है.