Coronavirus Precautions: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,336 नये मामले सामने आये हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 88,284 हो गये हैं. झारखंड में कोरोना के 36 नये मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र समेत देश की राजधानी दिल्ली मिजोरम, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में बहुत जरूरी है कोविड-19 से संबंधित जारी सरकारी गाइडलाइन के साथ ही अपनी ओर से आप पूरी सावधानी बरतें. जानें कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए किस तरह के एहतियात बरतने बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं. ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगहों में जानें से बचें, जाना बहुत जरूरी हो तो मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत जरूरी है. हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से साबुन से जरूर धोएं. बिना हाथ धोए अपने चेहरे को टच न करें. खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रूमाल या टीशू पेपर से ढंकें. यदि घर के किसी सदस्य या आपमें लक्षण दिखे तो तुरंत खुद को या उस व्यक्ति को आइसोलेट कर दें, जरूरी डॉक्टरी परामर्श से दवाएं दें. स्कूल जा रहे बच्चों के माता-पिता इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे ने मास्क पहनी हो. लंच, पानी की बॉटल किसी के साथ शेयर न करें. बच्चे के बैग में हैंड सैनिटाइजर जरूर हो. जिसका वे समय-समय पर इस्तेमाल करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.