23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : धोनी ने 38 करोड़ जमा किया एडवांस टैक्स, पिछले वर्ष इतना दिया था टैक्स

महेंद्र सिंह धौनी ने एडवांस टैक्स के रूप में 38 करोड़ स्पये जमा किए है. जिससे कि इस वर्ष उनकी आमदनी स्थिर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एडवांस टैक्स के रूप में 38 करोड़ स्पये जमा किए है. जिससे कि इस वर्ष उनकी आमदनी स्थिर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. चूंकि, महेंद्र सिंह धौनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपनी आमदनी पर टैक्स के रूप में कुल 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वहीं, इस वर्ष भी उन्होंने वही राशि एडवांस टैक्स के रूप में जमा की है. जिससे ही यह कहा जा सकता है कि उनकी आमदनी इस वर्ष भी स्थिर है.

वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान सीसीएल की आमदनी बढ़ी है. सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स के रूप में कुल 362 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. जबकि, वर्ष 2022-23 के लिए सीसीएल ने पहले 685 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 31 मार्च 2023 तक सीसीएल ने एडवांस टैक्स के रूप में अतिरिक्त 76 करोड़ रुपये जमा किये हैं. इस तरह सीसीएल ने मुनाफा बढ़ने की वजह से 2022-23 के लिए कुल 761 करोड़ रुपये टैक्स दिया. यह वित्तीय वर्ष 2021-22 में अदा किये गये टैक्स का ढाई गुना है. दूसरी तरफ सीएमपीडीआइ ने भी पहले के मुकाबले ज्यादा टैक्स दिया है. सीएमपीडीआइ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5.70 करोड़ रुपये टैक्स दिया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएमपीडीआइ ने कुल 13.50 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें