15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जामताड़ा में आसमान से बरसी मौत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जामताड़ा में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के थे. दरअसल, ये घुमंतू परिवार था और फिलहाल तंबू गाड़कर नारायणपुर के चंदाडीह-लखनपुर गांव में रहा रहा था. परिवार में 7 सदस्य थे, इनमें से 4 तंबू के अंदर मोबाइल में वीडियो देख रहे थे. तभी तंबू पर वज्रपात हो गई.

जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह-लखनपुर गांव में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर शाम करीब सात बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला अंतर्गत कुर्सीला गांव का बंजारा परिवार कुछ दिनों से चंदाडीह-लखनपुर गांव में तंबू लगाकर रह रहा था. परिवार में कुल सात लोग थे. परिवार के मुखिया धुनु चौधरी ने बताया कि हम लोग घुमंतू हैं. भोजन पानी की तलाश में यहां-वहां घूमते रहते हैं. शहद इत्यादि एकत्र कर उसे गांवों में बेचते हैं. उसी से रोजी-रोटी चलता है. रविवार को परिवार के सभी सात लोग तंबू में जमा हुए. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय तंबू में चार लोग ही थे. तंबू में धुनु की पत्नी व तीन बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो देख रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज से तंबू पर ठनका गिरा. इससे परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी नारायणपुर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें