कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास सोमवार बड़ा हुआ. रेलवे ट्रैक पर खाली मालगाड़ी (बीओएक्सएन) का एक वैगन डिरेल हो गया़. हादसे की सूचना जैसे ही रेल कंट्रोल रूम को मिली, वैसे ही खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया़ इस हादसे की वजह से डाउन लाइन में रेल परिचालन करीब आधा घंटा बाधित रहा. इस दौरान गॉर्ड के रूप में अरविंद कुमार सागर, लोको पायलट विकास कुमार, सह लोको पायलट मिथुन कुमार तैनात थे.
ये सभी सुरक्षित हैं. कोडरमा-गया रेलखंड पर आए दिन रेल हादसे हो रहे हैं. हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हो रहा है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों से रेल व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. सोमवार को हादसा कोडरमा-गया रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. यहां खाली मालगाड़ी (बीओएक्सएन) का एक वैगन डिरेल हो गया. हादसे की सूचना जैसे ही रेल कंट्रोल रूम को मिली, वैसे ही खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल राहत बचाव टीम को मौके पर भेजा गया. इस हादसे की वजह से डाउन लाइन में रेल परिचालन करीब आधा घंटा बाधित रहा.