टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का आज जन्मदिन है. यह वही कप्तान हैं, जिन्होंने पहली बार 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाया था. कपिल पाजी के बारे में कुछ रोचक बातों की जानकारी दे रहे हैं ‘प्रभात खबर’ के एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुज कुमार सिन्हा.
जब भारत दुनिया को अपनी फिरकी पर नचा रहा था, तब एक भारतीय ने अपनी रफ्तार को समझा. उसने पकड़ी वो स्पीड की 83′ में कर दिया कमाल. जीवनभर करता रहा संघर्ष 687 विकेट के साथ. जी हां, हम बात कर रहे हैं हरियाणा हरिकेन कपिल देव की. वह कप्तान जिसने अपनी बदौलत 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया. 175 की वो पारी… जिसकी बदौलत दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को मात देकर पहली बार भारत विश्व चैंपियन बना……