12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट किया गया है. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट किया गया है. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बुधवार सुबह की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जिले में छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आने वाले अमदई घाटी स्थित लौह अयस्क खदान क्षेत्र में बम विस्फोट के कारण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के नवमी बटालियन के जवान कमलेश साहू शहीद हो गए और आरक्षक विनय कुमार घायल हो गए है. पुलिस अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि अमदई घाटी के पास सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने विस्फोट किया और जवानों पर गोलीबारी भी की जिसके बाद सुरक्षा जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस हमले में घायल हुए विनय को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि शहीद जवान कमलेश साहू छत्तीसगढ़ के जांजगीर क्षेत्र के रहने वाले थे.

IED blast has been carried out by Naxalites in Naxal affected Narayanpur district of Chhattisgarh. In this blast, one soldier of Chhattisgarh Armed Forces has been martyred and another soldier has been seriously injured. The incident is being reported on Wednesday morning. Giving information about the incident, the police officer has said that due to the bomb explosion in the iron ore mine area located in Amadai valley under Chhotadongar police station area in the district, Kamlesh Sahu of the 9th battalion of Chhattisgarh Armed Forces was martyred and constable Vinay Kumar was injured. Have gone. Police officials also informed that security force personnel were sent for anti-Naxal operation near Amadai Valley. Meanwhile, the Naxalites created an explosion and also fired on the soldiers, after which retaliatory action was taken by the security forces. Police also informed that Vinay, who was injured in this attack, has suffered minor injuries and has been admitted to the hospital where he is undergoing treatment. Besides, information is also being received that martyred soldier Kamlesh Sahu was a resident of Janjgir area of Chhattisgarh.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें