दुनियाभर के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. काफी कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस को हराने में सफलता नहीं मिली है. भारत में भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन पर काम जारी है. इसी बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण के मानव शरीर की कोशिकाओं पर असर की तस्वीर जारी की है. माना जा रहा है कि मानव कोशिकाओं पर कोरोना वायरस के असर के अध्ययन से इलाज में काफी राहत मिलेगी. हालांकि, भारत में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है. अगर भारत की बात करें तो यहां कोरोना का संक्रमण जारी है. पिछले 24 घंटों में 92 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, 24 घंटे में 1,136 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख 46 हजार हो गई है. इनमें से 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 86 हजार हो गई और 37 लाख 80 हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
भारत में 48 लाख के पार मामले, कोरोना के मानव कोशिकाओं पर असर को जानने में मिली सफलता
दुनियाभर के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. काफी कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस को हराने में सफलता नहीं मिली है. भारत में भी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन पर काम जारी है. इसी बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण के मानव शरीर की कोशिकाओं पर असर की तस्वीर जारी की है. माना जा रहा है कि मानव कोशिकाओं पर कोरोना वायरस के असर के अध्ययन से इलाज में काफी राहत मिलेगी. हालांकि, भारत में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है. अगर भारत की बात करें तो यहां कोरोना का संक्रमण जारी है. पिछले 24 घंटों में 92 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, 24 घंटे में 1,136 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख 46 हजार हो गई है. इनमें से 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 86 हजार हो गई और 37 लाख 80 हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए