आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मंगलवार को इडी के समक्ष हाजिर हुईं आज फिर उनसे पूछताछ जारी है. इडी ने उनसे कई सवाल पूछे हैं मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल इसमें शामिल हैं.
राजधानी के अलावा दूसरे राज्यों में इडी की ओर से छापेमारी के दौरान जो कागजात जब्त किये गये, उन्हें मंगलवार को दो बक्सों में रांची स्थित इडी कार्यालय लाया गया. झारखंड के अलावा इडी ने बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की थी. आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अलावा सीए सुमन कुमार से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही.
सीए सुमन कुमार अब जब्त पैसों का राज खोलने के करीब पहुंच गया है, सूत्र बताते हैं कि वह भरोसा चाहता है कि खुलासे के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर उसे आश्वासन दिया गया है. इधर पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे इडी कार्यालय पहुंचीं थी . यहां नौ घंटे तक उनसे लंबी पूछताछ चली.
देर शाम आठ बजे दोनों को छोड़ दिया गया. इससे पहले इडी अधिकारियों का दल सीए सुमन कुमार को लेकर कार्यालय पहुंचा. इडी ने पूजा सिंघल से उनकी आमदनी के स्रोतों और पति अभिषेक झा व उनके बीच आर्थिक संबधों की जानकारी मांगी.
इसके बाद मनरेगा घोटाले में हुई जांच और तत्कालीन इंजीनियर राम विनोद सिन्हा व आरके जैन द्वारा मनरेगा की योजनाओं में कमीशनखोरी से संबंधित दिये गये बयान से जुड़े सवाल पूछे. इडी ने पूजा के आइसीआइसीआइ बैंक स्थित खाते में जमा नकद रुपये और उससे सीए सुमन कुमार व उससे संबंधित कंपनियों में पैसा ट्रांसफर किये जाने से संबंधित सवाल भी पूछे.