22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel-Hamas War: ईरान ने कहा इजराइल पर गिरा देंगे परमाणु बम

इजराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार कर दिया है. उसकी ओर से अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा के दक्षिणी शहर रफह को खाली करने का नया आदेश जारी किया है. इस वजह से हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Israel-Hamas War: रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है जिससे पूरी दुनिया चिंतित है. इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो और ज्यादा टेंशन देने वाली है. दरअसल, मुस्लिम देश ईरान की ओर से धमकी दी गई है कि यदि उसे अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ तो वह परमाणु हमले पर विचार कर सकता है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार की ओर से उक्त बातें कही गई है. उन्होंने कहा है कि इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यदि उसे इजराइल से खतरा महसूस हुआ तो परमाणु युद्ध नीति को लेकर जो सारी बातें हैं उसे वह भूल जाएगा और दुश्मन देश को सबक सिखाएगा. इस बीच आपको बता दें कि इजराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार कर दिया है. उसकी ओर से अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा के दक्षिणी शहर रफह को खाली करने का नया आदेश जारी किया है. इस वजह से हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. इजराइल की सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि वह तबाह हुए उत्तरी गाजा में घुस रही है, जहां उसके दावे के अनुसार आतंकवादी समूह हमास के फिर से संगठित होने की जानकारी है. इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि रफह पर हमले के लिए इजराइल को हथियार नहीं दिया जाएगा. अमेरिका ने कहा कि इस बात के ‘पर्याप्त’ सबूत हैं कि जिस तरह से इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध लड़ा है, उसमें नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों (गाजा की आधी आबादी) ने रफह में शरण ले रखी है. इसमें से ज्यादातर लोग इजराइल के हमलों से बचकर यहां पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें