Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन में तेजी आ गई है. सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन के दिग्गज नेता नामांकन कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड की एक विधानसभा क्षेत्र में गजब का नजारा देखने को मिला. इस हाई-टेक जमाने में एक उम्मीदवार बैलगाड़ी पर सवार होकर परचा दाखिल करने पहुंचा. इस शख्स ने बैलगाड़ी पर खड़े होकर मीडिया को संबोधित किया. कहा कि विधायक बनकर वह क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगे. अगर वह क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए, तो दोबारा जनता के बीच वोट मांगने के लिए नहीं जाएंगे. इस उम्मीदवार का नाम है जितेंद्र सिंह. जितेंद्र सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से परचा भरा है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मैदान में उतारा है. झारखंड के एक और पूर्व मंत्री सरयू राय इसी विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. सरयू राय को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने टिकट दिया है. जदयू झारखंड में एनडीए का हिस्सा है. भाजपा ने इस बार सुदेश कुमार महतो की पार्टी आजसू, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन किया है.
BREAKING NEWS
जमशेदपुर में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, कह दी ये बड़ी बात
Jharkhand Election 2024: झारखंड में बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं कर पाया तो फिर वोट नहीं मांगूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement