25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ऐसा रहा झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन

सीपीएम के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आजसू के नेता अजय मुंडा पर फायरिंग हुई. बीजेपी ने यहां तक कह दिया कि आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में झारखंड के आदिवासी भी सुरक्षित नहीं हैं.

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन के अंदर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया, तो बाहर विपक्षी दलों ने सरकार को जमकर कोसा. खासकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हेमंत सोरेन सरकार से इस्तीफा मांगा. कहा कि राजधानी रांची में ऑफिस में घुसकर लोगों को गोली मार दी जा रही है. सीपीएम के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आजसू के नेता अजय मुंडा पर फायरिंग हुई. बीजेपी ने यहां तक कह दिया कि आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में झारखंड के आदिवासी भी सुरक्षित नहीं हैं. दलित पर भी हमले हो रहे हैं. ऐसे में इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. जब से यह सरकार बनी है, भ्रष्टाचार और अपराध करने वाले बेलगाम हो गये हैं. प्रभात खबर का एक्सक्लूसिव वीडियो यहां देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें