तीन दशक से भी अधिक समय से लंबित महिला आरक्षण बिल संबंधी बिल लोकसभा से पास हो गया है. पीएम मोदी ने इस बिल को ‘नारी शक्ति वंदन’ बिल नाम दिया है. बुधवार को लोकसभा में लंबी बहस के बाद वोटिंग हुई और बिल को दो तिहाई बहुमत से संसद ने पारित कर दिया. इस बिल के पास होते ही झारखंड में महिला नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. खासकर राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. महिला नेताओं ने झकझुमर नाच किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. महिला नेताओं ने किस अंदाज में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, इस वीडियो में आप भी देखें. लोकसभा से पास हुए इस बिल पर अब बृहस्पतिवार को उच्च सदन राज्यसभा में चर्चा होगी. लोकसभा एवं राज्य की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान करने वाले महिला आरक्षण संबंधी बिल पर राज्यसभा में चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नारी शक्ति वंदन : लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास, झारखंड की महिला नेताओं ने पीएम मोदी को ऐसे कहा थैंक यू
लोकसभा में लंबी बहस के बाद वोटिंग हुई और बिल को दो तिहाई बहुमत से संसद ने पारित कर दिया. इस बिल के पास होते ही झारखंड में महिला नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. खासकर राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement