22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव की सेहत में गिरावट खाने में लगी पाबंदी, 24 घंटे में 4 गिलास ही पी सकते हैं पानी

चारा घोटाला में दोषी करार दिये गये लालू यादव अपनी खराब सेहत को लेकर रिम्स में भर्ती है. अबतक सजा का ऐलान नहीं किया गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनके हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और पीने के पानी पर पाबंदी लगा दी है.

चारा घोटाला में दोषी करार दिये गये लालू यादव अपनी खराब सेहत को लेकर रिम्स में भर्ती है. अबतक सजा का ऐलान नहीं किया गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनके हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और पीने के पानी पर पाबंदी लगा दी है. उन्हें खाने में मटन, चिकन, मछली, अंडा और पनीर नहीं देने को कहा गया है.

चार गिलास पानी पीने की इजाजत 

किडनी की विशेषज्ञ डॉक्टर ने 24 घंटे में अधिकतम तीन से चार गिलास (एक लीटर) पानी पीने और दो मिलीग्राम से कम नमक का उपयोग करने की सलाह दी है. लालू प्रसाद के खाने-पीने पर यह पांबदी गुरुवार को किडनी की इजीएफआर रिपोर्ट 18 आने के बाद लगायी गयी है. हालांकि डायलिसिस करने के संबंध में अभी डॉक्टर एक मत नहीं हैं.

हाई बीपी 

गुरुवार को लालू प्रसाद का बीपी और शुगर दोनों अनियंत्रित पाया गया. सुबह की जांच में शुगर का स्तर खाली पेट में 160 और बीपी का स्तर 164/90 मिला. शुगर का स्तर बढ़ा होने पर डॉक्टरों ने बीपी की दवा का डोज बढ़ा दिया है. लालू प्रसाद ने डॉक्टरों से पैर में दर्द और नींद की समस्या बतायी है. लालू प्रसाद ने गुरुवार को नाश्ते के बाद लालू प्रसाद ने अंगूर खाने की इच्छा जतायी, जो उन्हें उपलब्ध करायी गयी.

खाने पर लगी है कई तरह की पाबंदियां

डॉ विद्यापति, चेयरमैन, मेडिकल बोर्ड ने कहा, लालू प्रसाद के इजीएफआर की रिपोर्ट आ गयी है, जिसमें इजीएफआर 18 पाया गया है. किडनी की स्थिति को देखते हुए हाई प्रोटीन और नॉनवेज देना बंद कर दिया गया है. एक लीटर पानी और दो मिली ग्राम से कम नमक के इस्तेमाल की सलाह दी गयी है. हार्ट की जांच पहले की तरह सामान्य है.

लालू को पांच में से चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका

लालू प्रसाद को अब तक करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. चारा घोटाले के चार मामलों- देवगढ़, चाईबासा, रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका मामले में लालू प्रसाद को जमानत दे दी गई थी. 17 मई 2012 को केस में नया मोड़ आ गया। सीबीआई कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो पर दिसंबर 1995 और जनवरी 1996 के बीच दुमका ट्रेजरी से 3.13 करोड़ रुपए का मामला साबित हो गया। 30 सितंबर 2013 को चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव को दोषी माना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें