20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Election 2024: अंतिम 7वें चरण के लिए मतदान जारी, दस करोड़ से ज्यादा वोटर आज तय करेंगे 904 उम्मीदवारों की किस्मत

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. 7 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कई वीवीआईपी सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इस फेज में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. सातों चरण का मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती चार जून को की जाएगी. इसके लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. बता दें कि अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की चार और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाली जाएंगी. इनके अलावा बिहार की बाकी बची आठ, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की बाकी बची 9 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों से सातवें चरण में वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “प्यारे देशवासियों, आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं. आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से अंतिम प्रहार जरूर कीजिए. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें