20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: प्रयागराज में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की मदद कर रही मुस्लिम महिला, देखें वीडियो

Viral Video: महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की मदद करती एक महिला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रही है.

Viral Video: प्रयागराज में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि गंगा जमुनी तहजीब की बायस बन रही है. दरअसल, एक मुस्लिम महिला महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं और जरूरतमंद लोगों को दवाएं और खाने पीने जैसी जरूरत के सामानों को मुहैया करा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर इंसान यह जानना चाह रहा है कि आखिर ये मुस्लिम महिला कौन है, जो कि नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: ग्लैमरस लुक में नजर आईं महाकुंभ की मोनालिसा! वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश

यह भी पढ़ें- Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियो

X प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उवेद मुअज्जम नामक एक व्यक्ति ने उज्मा परवीन का वीडियो पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि महाकुंभ में घायल और परेशान लोगों की मदद करती उज्मा. इसके अलावा, उन्होंने यह भी लिखा कि जिन मुस्लिमों को कुंभ में घुसने को मना किया गया था, वही मुस्लिम कुंभ में पीड़ितों की मदद करके मानवता का संदेश दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बिना किसी भाव के सेवा करने वाली मुस्लिम महिला का नाम उज्मा परवीन हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि बुर्का पहने उज्मा परवीन श्रद्धालुओं को दवाएं और भोजन, पानी की किट मुहैया करा रही हैं. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर वह लोगों को बीच जाकर जमीन पर बैठकर जरूरत मंद लोगों की मदद कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 के समय उज्मा परवीन ने अपने पैसों से मंदिर-मस्जिद की तंग गलियों में सेनेटाइजेशन का काम अपने पैसों से करवाई थी. हालांकि, पुलिस ने उस समय उन्हें नजरबंद दो दिन के लिए हाउस अरेस्ट यानी नजरबंद कर दिया था.

देखे वायरल वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें