BREAKING NEWS
Homeन्यूज़
ये खिलाड़ी नहीं बाज हैं! कीपर से छूटी गेंद तो स्लिप से उड़ा फील्डर, देखें वीडियो
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच में जेडेन सील्स ने न्यूनतम इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए. उनकी गेंद पर एक कैच विकेटकीपर के पास गया, लेकिन उसकी ऊंचाई ज्यादा थी, इसलिए केवल हाथ ही लग पाया. गेंद को गिरता देख स्लिप पर खड़े खिलाड़ी ने छलांग लगाकर गेंद को धर दबोचा.