BREAKING NEWS
Homeन्यूज़
Dhanbad News: 4.76 करोड़ खर्च के बाद भी धनबाद का न्यू टाउन हॉल दो साल में ही जर्जर
Dhanbad News: धनबाद के न्यू टाउन हॉल की 112 कुर्सियां दो साल में ही टूट गयीं. 34 में आधा दर्जन एसी खराब हो गये हैं. शौचालय के नल से पानी नहीं गिर रहा है. 4.76 करोड़ की लागत से न्यू टाउन हॉल का जीर्णोद्धार किया गया था.