15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर

श्राबंती चक्रवर्ती मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए डेली सोप और उनकी नंबर-दौड़ हमेशा से ही ड्रामा और कहानी में ट्विस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘दिया और बाती’ में संध्या और सूरज राठी की प्रेम कहानी फ़िलहाल कुछ पीछे छूट गई है, क्योंकि संध्या चरमपंथियों को पकड़ने की जंग में व्यस्त है. ताज़ा […]

Undefined
दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर 6

डेली सोप और उनकी नंबर-दौड़ हमेशा से ही ड्रामा और कहानी में ट्विस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है.

‘दिया और बाती’ में संध्या और सूरज राठी की प्रेम कहानी फ़िलहाल कुछ पीछे छूट गई है, क्योंकि संध्या चरमपंथियों को पकड़ने की जंग में व्यस्त है.

ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से ये शो फिर से नंबर एक पर पहुंच गया है.

संध्या चरमपंथियों को पकड़ने की कोशिश में सफल तो हो गई है, लेकिन अभी उन्हें अंजाम तक पहुंचाना बाक़ी है.

दूसरा स्थान

दूसरे नंबर पर है ‘साथिया’. इस धारावाहिक की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है.

राधा की वापसी हुई है जिगर की धर्मपत्नी के रूप में.

मोदी परिवार ने जिस राधा को अपमान करके घर से निकाला वही राधा वापस आई है नई योजना के साथ.

तीसरा स्थान

Undefined
दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर 7

ऐतिहासिक कहानी जोधा-अकबर अब भी नंबरों की दौड़ में टक्कर दे रहा है.

गुज़रे हफ़्ते में भी ये धारावाहिक दर्शकों को आकर्षित करता रहा. मुक़ाबले में यह तीसरे नंबर पर है.

चौथा स्थान

Undefined
दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर 8

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका अनोखा परिवार काफ़ी समय के बाद लौट आया है नंबर चार पर.

फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की कास्ट का शो पर आना वाकई फ़ायदेमंद रहा. शो को दर्शकों का विशेष प्यार हासिल हुआ.

कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए ख़बर ये है कि वो जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस में फ़िल्म बनाने जा रहा हैं.

पांचवां स्थान

Undefined
दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर 9

पांचवें नंबर पर है धारावाहिक कुमकुम भाग्य. प्रज्ञा की आंखों में प्यार की पट्टी कुछ यूं बंध गई है कि वो अभि की किसी बात का भरोसा नहीं करती है.

तनु ने अभि को प्रपोज़ किया है. प्रज्ञा को जब ये बात पता चलती है तब भी इस पर विश्वास नहीं करती है.

लगता है अभी प्रज्ञा को ये मानने में वक़्त लगेगा कि अभि उससे प्यार नहीं करता है.

चैनलों की होड़

मनोरंजन चैनलों का मुक़ाबला देखें तो स्टार प्लस को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ये चैनल पहले नंबर पर है.

दूसरे स्थान पर है कलर्स, जबकि तीसरे नंबर पर है ज़ी टीवी.

Undefined
दिये की लौ तेज़, कपिल की कॉमेडी भी ऊपर 10


ज़ी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘क़ुबूल है’ के दर्शकों के लिए ख़ुशख़ुबरी यह है कि इस शो को प्रसारण के लिए एक साल का और समय मिल गया है.

चौथे स्थान पर है चैनल सब.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें