15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में बिजली सप्लाई बहाल

बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि देश के एक बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है. शनिवार को भारत के ग्रिड से जोड़ने वाले सिस्टम के नाकाम होने के बाद पूरे बांग्लादेश की बिजली गुल हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियरों ने बिजली संयंत्रों में गड़बड़ी को ठीक […]

Undefined
बांग्लादेश में बिजली सप्लाई बहाल 4

बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि देश के एक बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है. शनिवार को भारत के ग्रिड से जोड़ने वाले सिस्टम के नाकाम होने के बाद पूरे बांग्लादेश की बिजली गुल हो गई थी.

अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियरों ने बिजली संयंत्रों में गड़बड़ी को ठीक कर दिया है और 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है.

अधिकारियों के अनुसार बाकी उपभोक्ताओं को भी अगले कुछ घंटों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

ढाका में बिजली वापस आने को लोगों ने शोर मचाकर स्वागत किया.

शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर क़रीब 12 बजे बिजली गुल हो गई थी और राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा देश का हर भाग इससे प्रभावित हुआ था.

प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और अन्य सरकारी इमारतों पर इसका असर पड़ा लेकिन देश मुख्य एयरपोर्ट पर जेनरेटर की मदद से काम चलाया जा रहा था.

Undefined
बांग्लादेश में बिजली सप्लाई बहाल 5

बांग्लादेश ने पिछले साल अक्तूबर में भारत से बिजली का आयात शुरू किया था.

‘तकनीकी दिक़्क़त’

बांग्लादेश के राष्ट्रीय ग्रिड प्रमुख चौधरी आलमगीर हुसैन ने ढाका ट्रिब्यून अख़बार को बताया था कि भारत से मिलने वाली बिजली का वितरण करने वाले एक सब स्टेशन में तकनीकी दिक़्क़त आने की वजह से बिजली गुल हुई.

उन्होंने बताया कि इसके चलते देश के सभी बिजलीघर एक-एक करके बंद होते गए.

Undefined
बांग्लादेश में बिजली सप्लाई बहाल 6

भारत के पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से बिजली की हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश के कुश्तिया ज़िले तक आती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें