धनबाद जिले के लेढीडुमर निवासी अनुज सिंह के घर बिहार जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू यादव पंहुचे. जहां आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. वही मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की ईडी के द्वारा अस्थिर भाजपा कर रही है. बिना वजह मुख्यमंत्री को ईडी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है. राजनीतिक अस्थिरता देश मे सभी जगह है.
2024 लोकसभा, विधानसभा चुनाव में झारखण्ड़ में भी उनकी पार्टी मजबूती के साथ यहां रहेगी.
परिवारवाद कोई मुद्दा नही है. मुद्दा महंगाई,बेरोजगारी, महिला सुरक्षा आदि है. इन सभी को गौण कर भाजपा राम के भरोषे वैतरणी पार करना चाहती है. राम के नाम पर राजनीति नोटनकी नही चलेगी.
उनका काम सेवा करना है. भले वह चुनाव जीते या हारे इससे उनके सेवा भाव मे कोई फर्क नही पड़ेगा.
वही नीतीश कुमार जदयू के फिर से अध्यक्ष बनने पर कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता वह है. वह अध्यक्ष फिर से बने इसमें कोई बुराई नही है.