लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. अंतिम चरण के चुनाव में दोनों ही गठबंधनों ने अपनी पूरी ताक झोंक दी है. आज राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. वह बिहार में पटना साहिब, पाटलीपुत्र और आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ आज गृह मंत्री अमित शाह यूपी में हैं. वह यूपी के कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभा करेंगे.
चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू हो गया है. देर रात बंगाल के तट से टकराने के बाद वहां लैंड फॉल शुरू हो गया है. जब तूफान रेमल बंगाल की खाड़ी से टकराया तो वहां 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. बंगाल के तटीय इलाके में करीब 1 लाख से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
आईपीएल 2024 के खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है. इस खिताब के लिए केकेआर को एक दशक का इंतजार करना पड़ा. इससे पहले 2014 में केकेआर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. फाइनल के खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए srh ने kkr को 113 रनों का टारगेट दिया था. जिसे केकेआर ने 10.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.
तूफान रेमल को लेकर झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर रांची मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रांची केंद्र ने बताया कि सोमवार को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात की आशंका है. यह अलर्ट खासतौर पर झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में जारी किया गया है.
चक्रवात रेमल को लेकर पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हावड़ा मंडल में रविवार सुबह से ही सतर्कता बरती जा रही है. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को कारशेड में खड़ा किया गया उन्हें जंजीरों से बांध कर ताला लगाया गया है.