प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे जांबाज जवानों और पीड़ित परिवार से बात करेंगे. खबर के अनुसार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इनसे बात कर सकते हैं. इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी उन स्थानीय लोगों को भी संबोधित कर सकते हैं, जिन्होंने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के साथ मिलकर काम किया.
इस हादसे में 10 पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए झारखंडी माटी के लाल पन्नालाल की खूब चर्चा हो रही है. पन्नालाल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पन्नालाल पॅजियारा अपनी टीम के साथ मेंटेनेंस रोप-वे के जरिए दो ट्रॉली तक पहुंच गए और 10 पर्यटकों को नीचे उतारा.
पन्नालाल अकेले नहीं थे. उनकी पूरी टीम थी, जो इस पर काम कर रही थी. बसडीहा निवासी उमेश सिंह, उपेंद्र विश्वकर्मा, नरेश गुप्ता और शिलावर चौधरी नीचे से रस्सी पकड़े हुए थे और कुर्सी भेजकर एक-एक कर सभी पर्यटक को बाहर निकाल रहे थे. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों की जांबाजी के साथ-साथ पन्नालाल और उनके साथियों की बहादुरी का भी जिक्र करें.
झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा में ट्रॉली में फंसे लोगों में से कुल 46 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मंगलवार को तीसरे दिन सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया. वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी समेत सेना के अन्य जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जान जोखिम में डालकर ट्रॉली में फंसे लोगों को नयी जिंदगी दी. आपको बता दें कि रविवार को करीब साढ़े चार बजे रोपवे हादसा हुआ था. तब से रेस्क्यू ऑपेरशन जारी था.