11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास होगा वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.

दिल्ली-NCR का AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. यहां विजिबिलिटी भी कम हो गई है. दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास होगा स्काइमेट वेदर के अनुसार मंगलवार को, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के अनुसार मंगलवार को, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 16 दिसंबर तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. उसने रात के तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है. आइएमडी के वरिष्ठ विज्ञानी आशीष कुमार ने मौसम को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का अभी बिहार पर कोई असर नहीं है. अगले तीन दिन तक किसी खास असर की संभावना नहीं है. मंगलवार को पछुआ की गति 12-14 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इस परिदृश्य में रात की तरह दिन में भी लोगों को ठंड महसूस होगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की मानें तो पछुआ हवाओं के कारण दिन की अपेक्षा रात के तापमान में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लुढ़क चुका है. प्रदेश में 13 से 17 दिसंबर तक मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.

The AQI of Delhi-NCR has reached the serious category. Visibility has also reduced here. Delhi is suffering from pollution. According to the Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality index (AQI) in the national capital was recorded in the ‘very poor’ category on Tuesday. According to the forecast of the Meteorological Department, between December 12 and December 17, the minimum temperature of Delhi will be between six degrees Celsius to seven degrees Celsius, due to which people will feel more cold. According to Skymet Weather on Tuesday, in Tamil Nadu, Kerala and Lakshadweep. There is a possibility of heavy rain at some places along with light to moderate rain twice. There may be light to moderate rain in coastal Karnataka and southern interior Karnataka. According to Skymet Weather, on Tuesday, there are chances of light rain at some places in Northeast India, Andaman and Nicobar Islands and Andhra Pradesh. Whereas, moderate to dense fog can be seen in eastern Uttar Pradesh, Bihar and North-East India. The Meteorological Office said that Jammu and Kashmir will remain generally cloudy till December 16 but the weather will be mainly dry. He has predicted a drop of a few degrees Celsius in the night temperature. According to the information given by IMD’s senior scientist Ashish Kumar regarding the weather, the activity of western disturbance has no effect on Bihar yet. There is no possibility of any significant impact for the next three days. The speed of the westerly wind is likely to reach 12-14 kilometers per hour on Tuesday. In this scenario, people will feel cold during the day as well as at night. According to Zonal Meteorological Centre, Lucknow, due to westerly winds, there is more impact on night temperature than day temperature. The minimum temperature has dropped in many areas of Uttar Pradesh. The weather will remain generally dry in the state from 13 to 17 December. Also, there is a possibility of light to moderate fog. There is no possibility of any major change in the minimum and maximum temperatures during the next four days.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें