Ranchi Crime: रांची-राजधानी रांची में कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने किसी तरह डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी. इस मामले में उन्होंने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रांची के कडरू ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की देर शाम में यह घटना घटी थी. हमलावार तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने प्रिंस की कार को पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रिंस राज श्रीवास्तव ने प्राथमिकी में कहा है कि उन पर हमला करनेवालों को उन्होंने कभी नहीं देखा है. उन्हें लगता है कि अपहरण करने या लूटने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है.
Ranchi Crime: रांची में कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कैसे बची जान?
Ranchi Crime: राजधानी रांची में कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने किसी तरह डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी. इस मामले में उन्होंने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement