13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आगरा से राशि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, परिजनों में खुशी की लहर

Agra News: आगरा की क्रिकेटर राशि कनौजिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. उनको 9 जुलाई से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम में जगह दी गई है. राशि का इंडिया टीम में चयन होने से उनके परिजन और कोच बेहद खुश है. राशि ने भी खुशी जाहिर की है.

Agra News: आगरा के नामनेर की रहने वाली राशि कनौजिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। राशि ने बताया कि वो बहुत खुश हैं. उन्होंने जो मेहनत की थी, उसका फल मिला है. अब बस उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना है. उन्होंने बताया कि माता पिता, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, कोच मनोज कुशवाहा के चलते वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. राशि लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. वो लगातार उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रही हैं।उन्होंने अंडर-19 से बोर्ड ट्राफी का सफर शुरू किया. इसके बाद अंडर-23, सीनियर, सेंट्रल जोन की टीमों में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. वो इंडिया ए टीम का हिस्सा भी रही हैं. बीते साल बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे पर गई इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. राशि की प्रतिभा को देखते हुए मार्च 2023 में पश्चिम रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे में राशि को ग्रेड-सी में जूनियर क्लर्क की नौकरी भी दी आगरा से पांचवीं महिला क्रिकेटर महिला क्रिकेट टीम में आगरा की प्रतिभावान खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. राशि आगरा से पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं. सबसे पहले आगरा से हेमलता काला जो वर्तमान में क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता हैं. इसके बाद प्रीति डुमरी, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया में जगह बनाई। दीप्ति अभी भी टीम का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें