11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rolex की करीने से सफाई देखकर मन इतना ललचाएगा कि खरीद कर ही मानेंगे, देखें Video

Rolex Watch का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उसकी सर्विसिंग मशीन से की जा रही है.

अगर आप महंगी घड़ियों खासकर लग्जरी वाच ब्रांड Rolex के शौकीन हैं तो आप यह वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि Rolex घड़ियों की सफाई और मरम्मत कितने करीने ढंग से होती है.

क्यों महंगी होती हैं Rolex की घड़ियां
Rolex घड़ी हाथों से असेंबल होती है. एक-एक घड़ी बनाने में काफी समय और विशेषज्ञता लगती है. इसमें उच्च क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल होता है. मसलन 904L स्टेनलेस स्टील, सोने और प्लेटिनम जैसे कीमती मेटल लगाए जाते हैं. इस कारण घड़ी के दाम बढ़ जाते हैं.

सबसे सस्ती Rolex कितने की मिलती है
Rolex की सबसे सस्ती घड़ी 5000 रुपये की है. मॉडल और स्पेशियलिटी के हिसाब से कीमत बढ़ती जाती है. Rolex Daytona 116500LN-1 की बात करें तो इसकी ऑनलाइन स्टोर पर कीमत 22 लाख रुपये है.

Rolex घड़ियों की सफाई और मरम्मत कैसे की जाती है?

Rolex घड़ियों की सफाई और मरम्मत बेहद करीने से की जाती है, और एक वीडियो में यह प्रक्रिया दिखाई गई है।

Rolex घड़ियों की कीमतें इतनी महंगी क्यों होती हैं?

Rolex घड़ियों की महंगाई का कारण यह है कि उन्हें हाथों से असेंबल किया जाता है और इनमें उच्च क्वालिटी के मैटेरियल, जैसे 904L स्टेनलेस स्टील, सोना, और प्लेटिनम का इस्तेमाल होता है।

Rolex की सबसे सस्ती घड़ी कौन सी है और उसकी कीमत क्या है?

Rolex की सबसे सस्ती घड़ी की कीमत 5,000 रुपये है, लेकिन मॉडल और स्पेशियलिटी के हिसाब से कीमत बढ़ती जाती है।

Rolex Daytona 116500LN-1 की कीमत क्या है?

Rolex Daytona 116500LN-1 की ऑनलाइन स्टोर पर कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

Rolex घड़ियों में इस्तेमाल होने वाले मेटल्स कौन से हैं?

Rolex घड़ियों में 904L स्टेनलेस स्टील, सोना, और प्लेटिनम जैसे कीमती मेटल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें