Viral Video: महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई मध्य प्रदेश की मोनालिसा अब रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. नीली आंखों की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में मोनालिसा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है. जब से मोनालिसा फेमस हुई है, तब से सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो धड़ल्ले से शेयर हो रही है. जिसमें मोनालिसा वेस्टर्न कपड़ों में कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह वेस्टर्न कपड़े में स्टाइल के साथ चलती हुई दिखाई दे रही हैं. ऐसे में आइए इस वायरल वीडियो की सच्चाई के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियो
जानें वीडियो की सच्चाई
दरअसल, ni8.out9 नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में मोनालिसा वेस्टर्न कपड़े में स्टाइल के साथ चलती हुई दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गाना बज रहा है. लेकिन ध्यान से देखें, तो यह डीपफेक वीडियो नजर आ रहा है, जिसमें AI के जरिए मोनालिसा के चेहरे को प्लांट किया गया है. हालांकि मोनालिसा के नाम पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंस्टाग्राम अकाउंट में मोनालिसा के कई डीपफेक वीडियो बनाए गए हैं. जिसमें वह कभी समुद्र के किनारे ग्लैमरस लुक में डांस कर रही हैं, तो कभी स्टाइलिश कपड़ों में दिख रही हैं. सभी वायरल वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.