Weather Forecast, Latest Updates, Jharkhand, Bihar, Bengal: उत्तर भारत में शीतलहर से ठंड और बढ़ेगी. जबकि आज शाम या रात बंगाल की खाड़ी में बना तूफान बुरेवि में श्रीलंका के पूर्वी तट त्रिंकोमाली में दस्तक दे देगा. इसके बाद गल्फ ऑफ मन्नार होते हुए इसके तमिलनाडु के दक्षिणी तटों से टकराने की प्रबल संभावना है. आइये देखते हैं देशभर में आज का मौसम..
जम्मू-कश्मीर में आज सूर्योदय 7 बजकर 16 मिनट में हुआ जबकी, सूर्यास्त 5 बजकर 24 मिनट में होगा. यहां का न्यूनतम तापमान आज 11 डिग्री और उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
पंजाब के अमृतसर में सुबह से कुहासा छाया हुआ था. यहां सूर्योदय 7 बजकर 13 मिनट पर हुआ. जबकि, सूर्यास्त 5 बजकर 26 मिनट में होगा. यहां आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और उच्चतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली में आज मौसम की शुरुआत घने कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय 6 बजकर 57 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 30 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान आज 13 डिग्री और उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
राजस्थान में भी सुबह कुहासा था. यहां सूर्योदय 6 बजकर 59 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 32 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
Also Read: Jharkhand में रोगों से लड़ना हुआ महंगा, जरूरी दवाओं की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ी, अब पान-सिगरेट बेचने के लिए लाइसेंस, अन्य उत्पाद नहीं बेच पायेंगे दुकानदार
गुजरात के सूरत में आज सूर्योदय सुबह 7:00 बजे हुई जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री व उच्चतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.
मुंबई में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त 5 बजकर 59 मिनट पर होने की संभावना है. वहीं यहां का न्यूनतम तापमान आज 27 डिग्री और उच्चतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.
Also Read: Rashifal, Panchang: मेष, मिथुन, तुला, मीन राशि वाले आज वाणी में सयंम रखें, फिजूलखर्ची से बचें वृषभ, वृश्चिक, कुंभ राशि के जातक
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज सुबह कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 12 मिनट पर होने की संभावना है. वहीं, यहां का न्यूनतम तापमान आज 12 डिग्री व उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.
बिहार के पटना में आज सुबह की शुरुआत कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 58 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व उच्चतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है.
झारखंड के रांची में सुबह की शुरूआत कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 02 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
बंगाल के कोलकाता में सुबह की शुरुआत हल्के कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6:00 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 4 बजकर 51 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह सूर्योदय 6 बजकर 51 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 40 मिनट पर होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
कर्नाटक के बेंगलुरु में आज की सुबह हल्के कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री व उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज के सुबह की शुरुआत हल्के कुहासे के साथ हुई. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर हुआ. जबकि, सूर्यास्त शाम 5 बजकर 20 मिनट पर होगा. न्यूनतम तापमान यहां का 14 डिग्री और उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.
तमिलनाडु के चेन्नई में आज हल्के कुहासे के साथ सुबह की शुरुआत हुई है. यहां 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्योदय. जबकि 5 बजकर 40 मिनट पर सूर्यास्त होने की संभावना है. यहां आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.
उड़ीसा के भुवनेश्वर में आज सूर्योदय सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त 5 बजकर 06 मिनट पर होने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और उच्चतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
केरल में मौसम क्लाऊडी नजर आ रहा है. यहां सूर्योदय सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त 6 बजकर 01 मिनट पर होने की संभावना है. केरल का न्यूनतम तापमान 27 व उच्चतम तापमान 32 डिग्री रहेगा.
मेघालय के शिलांग में आज सूर्योदय 5 बजकर 52 मिनट पर हुई जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 31 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि, उच्चतम तापमान 19 डिग्री रहेगा.
अरुणाचल प्रदेश का तापमान अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आज सूर्योदय 5 बजकर 48 मिनट पर हुई और सूर्यास्त 4 बजकर 21 मिनट पर होगा. यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और उच्चतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
त्रिपुरा के अगरतला में आज कुहासे के साथ दिन की शुरुआत हुई है. यहां सूर्योदय सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर हुआ. जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 45 पर होने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री व उत्तम तापमान 30 डिग्री रहेगा.
नागालैंड के कोहिमा में आज सूर्योदय 5 बजकर 43 मिनट पर हुई. जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 22 मिनट पर होगी. यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व उच्चतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.
मणिपुर के इंफाल में आज दिन की शुरुआत को कुहासे के साथ हुई है. यहां सूर्योदय 5 बजकर 42 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 24 मिनट पर होगी. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और उच्चतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
मिजोरम के ऐजावल में आज सूर्योदय 5 बजकर 45 मिनट पर हुई जबकि सूर्यास्त 4 बजकर 21 मिनट पर होगी. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है.
गोवा के पंजी में आज सूर्योदय 6 बजकर 46 मिनट पर हुई और सूर्यास्त सुबह 6 बजकर 02 मिनट पर होगा. यहां आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है.
असम के तीनसुकिया जिले में आज सूर्योदय 5 बजकर 42 मिनट पर हुआ और सूर्यास्त सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर होनाा है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.
Posted By: Sumit Kumar Verma