21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है. इसके 12 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाता है. इस अवधि को अशुभ माना जाता है. पंडित और ज्योतिष विद्या के जानकारों का कहना है कि, इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिये.
ग्रहण के समय सूतक काल के दौरान ना केवल पूजा पाठ की मनाही होती है बल्कि नियमित दिनचर्या से जुड़े काम भी वर्जित होते हैं. पंडितों का कहना है कि सूतक काल के दौरान भोजन नहीं करना चाहिये. भोजन बनाना भी नहीं चाहिये.