झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार 28 फरवरी, 2023 सदन के बाहर विपक्ष ने भी जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार को घेरा. विपक्ष का एक ही सवाल है कि आखिर कब सरकार युवाओं के लिए नियोजन नीति लायेगी. जो झारखंड के युवा लंबे समय से नियोजन नीति के इंतजार में है वो कब पूरा होगा.
झारखंड के बेरोजगारों के साथ क्रूर मजाक करना बंद करने और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की मांग को लेकर बीजेपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक अनंत ओझा ने कहा कि आज तीन साल इस सरकार को हो गये. 1000 से अधिक दिन होने के बावजूद ये सरकार लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रही है. साथ ही युवाओं को भ्रम में डालने का काम कर रही है. कहा कि वर्तमान सरकार एक युवाओं को रोजगार नहीं दे पायी है. सिर्फ कोरा आश्वासन वर्तमान सरकार राज्य की जनता को दे रही है. वर्तमान सरकार सिर्फ वैधानिक व्यवस्थाओं को अपमानित करने का काम रही है.