ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. हेड ने 137 रनों की पारी खेली. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. भारत के 240 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 47 के स्कोर पर तीन बड़ा झटका लगा. लेकिन हेड ने एक छोर को संभालकर रखा और धीरे-धीरे न केवल अपनी पारी को आगे बढ़ाया, बल्कि टीम को जीत दिला दिया.
Australia’s star player Travis Head dashed India’s hopes. He played a brilliant century against India in the final match of ICC World Cup 2023 and made Australia the world champion. Head played an innings of 137 runs. Australia won the ICC World Cup title for the sixth time by defeating India by 6 wickets in the final match played at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on Sunday. The Australian team, which came to chase India’s score of 240 runs, did not have a good start and suffered three big setbacks at the score of only 47. But Head kept one end under control and gradually not only took his innings forward but also led the team to victory.
Also Read: Watch: वर्ल्ड कप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की आंखों में आंसू, देख नहीं पाएंगे वीडियो
Also Read: टूटा भारत का सपना, वर्ल्ड कप का नया चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, महा मुकाबले में 6 विकेट से दी शिकस्त