सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोsस्तुते।।
आज नवरात्रि के पावन पर्व का आठवां दिन है. आज के दिन यानी 3 अक्टूबर को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की अराधना की जाती है. आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप यानी देवी महागौरी की उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इन दिन विशेष लाभ की प्राप्ति होता है. जिससे माता सुख-समृद्धि व निरोग रहने का आशीर्वाद देती है. अष्टमी तिथि पर माता महागौरी के अलावा कन्या पूजन की भी परंपरा होती है. जिसके बिना अष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है.