24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीजी की 71वीं पुण्यतिथि आज, नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले के दांडी में बने ‘राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक’ को देश को समर्पित करेंगे. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ नमक सत्याग्रह में हिस्सा लेने वाले 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमा बनायी गयी है. स्मारक में 24 […]

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले के दांडी में बने ‘राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक’ को देश को समर्पित करेंगे. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ नमक सत्याग्रह में हिस्सा लेने वाले 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमा बनायी गयी है.
स्मारक में 24 भित्ति चित्र भी लगाये गये हैं, जिनमें 1930 के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख किया गया है. वहीं, एयर इंडिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने विमानों में उनका लोगो स्थापित किया है.
70 साल की उम्र में भी गांधीजी की युवाओं जैसी सेहत का फॉर्मूला तलाश रहे वैज्ञानिकों ने भी अपनी खोज पूरी कर ली है. पीएम मोदी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे.
बापू की सेहत पर वैज्ञानिकों ने किया शोध, पीएम करेंगे सार्वजनिक : 70 साल की उम्र में भी महात्मा गांधी की चुस्ती-फुर्ती का राज वैज्ञानिकों ने तलाश लिया है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च को अंजाम दिया है. बापू की फैटलेस बॉडी, उनके ब्लड प्रेशर, देश में फैले घटनाक्रम के चलते होने वाले तनाव के प्रभाव और बचाव के तरीकों को लेकर रिसर्च किये गये हैं. रिसर्च में कहा गया है कि गांधीजी को रोग की रोकथाम पर ज्यादा भरोसा था. उनका मानना था कि खानपान, रहन-सहन और जीवन में अनुशासन का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है.
स्मारक की खासियत
181 फीट ऊंची है बापू की प्रतिमा
80 पदयात्रियों की प्रतिमा
24 जगह की यादें होंगी संग्रहालय में
– मीठे पानी की कृत्रिम झील
– सौर वृक्ष
– एक मीठा सोलर पैन
एयर इंडिया ने लगाया बापू का लोगो
एयर इंडिया ने अपने दो विमानों पर राष्ट्रपिता के लोगो को प्रिंट किया है. यह विमान की बायीं तरफ लगाया गया है. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के एयरबस ए319 और ए320 विमानों पर पिछले हफ्ते ये लोगो लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के सभी 163 विमानों पर यह लोगो लगाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें