11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी का 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान से रैलियों का आगाज, पुराने मॉडल पर बंगाल को जीतने की कोशिश

PM Modi Kolkata Rally: बंगाल के सियासी संग्राम में बीजेपी के लिए 7 मार्च का दिन सबसे बड़ा होने जा रहा है. 7 मार्च को पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में ऐतिहासिक रैली है. रैली की तैयारियों में पार्टी जुटी हुई है. पीएम मोदी की रैली पर बंगाल के साथ ही देशभर की निगाहें हैं.

PM Modi Kolkata Rally: बंगाल के सियासी संग्राम में बीजेपी के लिए 7 मार्च का दिन सबसे बड़ा होने जा रहा है. 7 मार्च को पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में ऐतिहासिक रैली है. रैली की तैयारियों में पार्टी जुटी हुई है. पार्टी के कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी की रैली पर बंगाल के साथ ही देशभर की निगाहें हैं. क्योंकि पीएम मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और बीजेपी बंगाल में टीएमसी को हराने की हरसंभव कोशिश में जुटी है.

Also Read: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘शुक्रवार’ से कनेक्शन, जय संतोषी मां और जुम्मा के चक्कर में उलझी TMC सुप्रीमो
पीएम मोदी की 20 रैलियों से 23 जिले कवर

27 मार्च को बंगाल में फर्स्ट फेज की वोटिंग है. इसके पहले 7 मार्च से पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली शुरू करने जा रहे हैं. पीएम मोदी बंगाल चुनाव में 20 रैलियां करेंगे. वो बंगाल के 23 जिलों को कवर करेंगे. ब्रिगेड ग्राउंड की रैली कई मायनों में खास है. यहीं पर पिछले दिनों कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ ने रैली करके गठबंधन का ऐलान किया था. ब्रिगेड ग्राउंड की रैली कई मायनों में खास है. यह ‘जय श्री राम’ के नारे पर राजनीति करने वाली बीजेपी के लिए कहीं ना कहीं संजीवनी बूटी जैसी है. टीएमसी ममता बनर्जी के काम और चेहरे पर टिकी है तो बीजेपी के लिए पीएम मोदी ही स्टार प्रचारक हैं.


Also Read: बंगाल में पुराने रिकॉर्ड के आसरे हैं BJP के स्टार प्रचारक, UP-बिहार के बाद बंगाल में ‘जीतने’ को बेताब पीएम मोदी
बिहार और UP के मॉडल पर पीएम मोदी

बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने 12 रैलियों को संबोधित किया था. इनसे पीएम मोदी ने 110 सीटों को कवर किया था. इनमें से 56 फीसदी सीटों पर बीजेपी जीती थी. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने 23 रैलियों के जरिए कुल 403 में से 118 सीटों को कवर किया था. इन 118 में से बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पीएम मोदी की रैलियों की जीत का स्ट्राइक रेट 86.4 प्रतिशत था. कर्नाटक की 21 रैलियों में भी बीजेपी को विधानसभा में काफी अच्छा रिजल्ट मिला था. अब बीजेपी भी बंगाल में यही रणनीति को अपना रही है. देखना होगा बीजेपी और टीएमसी के बीच संघर्ष का नतीजा 2 मई को क्या निकलने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें