कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन घोटाला और चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में कोलकाता नगर निगम का घेराव करने गये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गयी. पुलिस ने बर्बरता से उन्हें रोका. पुलिस की कार्रवाई में बीजेपी के 4 कार्यकर्ता घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 67 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार (5 जुलाई) को यह आरोप लगाया. कोलकाता के मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. श्री घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के कहने पर जनता के मुद्दे पर हो रहे आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की.
श्री घोष ने कहा कि बंगाल में वैक्सीन घोटाला हो रहा है. केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन भेज रही है, लेकिन बंगाल में लोगों से 1,200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. कई जगहों पर सरकारी केंद्रों में भी 300-400 रुपये लिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का भी एक सिंडिकेट शुरू हो गया है. सरकार में बड़े पदों पर बैठे लोगों की मदद से यह सिंडिकेट चल रहा है.
Also Read: कोलकाता नगर निगम घेरने जा रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार को शपथ लिये दो महीने बीत गये. चुनावी हिंसा के मामले में सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. राज्य में 11 हजार से अधिक हिंसा के मामले हैं. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस अब कुछ मामलों में कार्रवाई कर रही है, लेकिन सभी मामलों में एक्शन नहीं लिया जा रहा.
पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री घोष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती और घटती है. कभी कीमतें बढ़ती हैं, तो कभी घटती भी है. लेकिन, केंद्र सरकार इस मामले में गंभीरता से विचार कर रही है कि जनता को किस प्रकार से राहत दी जाये.
Also Read: फर्जी वैक्सीनेशन कांड के विरोध में कोलकाता नगर निगम का घेराव करेगी भाजपा
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भाजपा के जुलूस को सेंट्रल एवेन्यू पर ही रोक दिया गया. अभियान में दिलीप घोष, जयप्रकाश मजुमदार, राहुल सिन्हा, अग्निमित्रा पाल तथा बड़ाबाजार से किशन झंवर, मीना पुरोहित, सुनीता झंवर, विजय ओझा व अन्य शामिल हुए.
Posted By: Mithilesh Jha