कोलकाता (मनोरंजन) : तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले बाबू मास्टर उर्फ फिरोज कमाल गाजी पर हमले के खिलाफ भाजपा ने रविवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया. थाना का घेराव भी किया. बाबू मास्टर उर्फ फिरोज कमाल गाजी दो माह पहले तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा नेताओं का आरोप है कि तृणमूल ने ही उन पर हमला किया है.
भाजपा नेता पर शनिवार देर शाम उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां थानांतर्गत बासंती हाईवे पर ही लौहाटी के पास ही गोली व बम से हमला किया गया. बाबू मास्टर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बशीरहाट सांठनिक जिला भाजपा की ओर से बशीरहाट के विभिन्न थानों के सामने समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
बशीरहाट सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष तारक घोष ने बताया कि बशीरहाट थाना, मिनाखां, देगंगा, हिंगलगंज, मटिया, हासनाबाद, हाड़ोवा थाना समेत कई थानों के समक्ष कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. बाबू मास्टर जिला के चर्चित नेता हैं.
Also Read: 22 फरवरी को बंगाल में सौगातों की बारिश करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता दीदी की बढ़ी टेंशन
तृणमूल कांग्रेस छोड़कर वह 18 दिसंबर को भाजपा में शामिल हो गये थे. इससे पहले वह वाम मोर्चा के शासन काल में माकपा में थे. बताया गया है कि शनिवार देर शाम बाबू मास्टर बशीरहाट में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. उसी दौरान मिनाखां थानांतर्गत लौहाटी के पास जैसे ही उनकी कार की रफ्तार धीमी हुई, 10-12 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और तुरंत गोलियां व बम से उन पर हमला कर दिया.
पुलिस फाड़ी से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गये. कुछ देर बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाबू मास्टर को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से लेकर शंकु देव पांडा तक ने उनका हाल-चाल जाना.
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने बाबू मास्टर की हत्या की कोशिश की. इस हमले के पीछे सत्ताधारी दल का ही हाथ है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही तृणमूल बाबू मास्टर पर हमले की साजिश कर रही थी. ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कई बार बाबू मास्टर को धमकी भी दी थी. इस घटना में राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का हाथ है.
इधर, श्री मल्लिक ने भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि घटना में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. यह भाजपा के ही पुराने और नये कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का नतीजा है. बाबू मास्टर के कई दुश्मन थे. उन्हीं में किसी ने उन पर हमला किया होगा.
Posted By : Mithilesh Jha