पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है. इस बार टीएमसी ने महिला उम्मीदवारों को तरजीह देते हुए 18 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर भरोसा किया है. इनमें से कुछ बांग्ला फिल्म जगत की मशहूरअभिनेत्री भी हैं. वहीं बीजेपी ने टीएमसी के टिकट बंटवारे को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा है. बांग्ला फिल्म अभिनेत्री को सायनी घोष को टीएमसी से दक्षिण आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सायनी घोष को टिकट दिये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी तृणमूल पर हमलावर हो गयी है. बंगाल बीजेपी ने ट्वीट कर सायनी घोष और टीएमसी पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आसनसोल दक्षिण से पीशी के उम्मीदवार सयोनी घोष से मिलें। सियोनी हाल ही में बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं की उपेक्षा करते भगवान शिव का अनादर किया था. क्या सयोनी का दिया गया अपमान का पुरस्कार है.
Meet Sayoni Ghosh, Pishi’s candidate from Asansol South for the upcoming assembly elections.
Sayoni was recently in storm for posting a picture of a woman putting condom on Shivling in utter disregard for the sentiments of the majority community!
Is the ticket a reward for it? pic.twitter.com/WzWrhSNDIH
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 5, 2021
बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही राज्य के कई स्थानों पर असंतोष भी दिखने लगा. कई नेताओं को उम्मीद थी कि वे इस बार उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टिकट नहीं मिले. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिनका इस बार पार्टी ने ही टिकट काट दिया है. ऐसे नेताओं के समर्थकों का गुस्सा भी फूट पड़ा. उत्तर 24 परगना जिला के आमडांगा, दक्षिण 24 परगना के भांगड़ समेत कई जगहों पर तृणमूल समर्थकों के विरोध प्रदर्शन हुए.
टीएमसी से टिकट नहीं पानेवाले नेताओं में भांगड़ के नेता अराबुल इस्लाम भी हैं. टिकट नहीं दिये जाने को लेकर इस्लाम ने कहा कि उन्होंने भांगड़ के लोगों के लिए हमेशा काम किया है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाये जाने को लेकर यहां के लोगों में रोष है.
यही वजह है कि इलाके की कई जगहों में लोगों के विरोध प्रदर्शन देखे गये. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को आज मेरी जरूरत खत्म हो गयी है. इतना कहते ही उनका गला भर आया. हालांकि, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव के मैदान में खड़ा होने का संकेत दे दिया है.
Posted By: Pawan Singh