कालियागंज में पुलिस फायरिंग में कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता की मौत को लेकर भाजपा जगह-जगह आंदोलन कर रही है. इस बीच, भाजपा के आंदोलन के कारण महानगर का धर्मतला इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राजभवन अभियान को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. हालांकि पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए जो बैरिकेड लगाये थे, वे भी आंदोलनकारियों के दबाव में टूट गये. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष इंद्रनील खां ने कोलकाता में हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.
इससे पूर्व, भाजपा के राजभवन अभियान को रोकने के लिए जब पुलिस हरकत में आयी, तो भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गये. भाजपा ने कालियागंज में छात्रा और राजवंशी युवक की मौत की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर राजभवन जाने का एलान किया था. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. रानी रासमणि रोड पर आंदोलनकारी पुलिस से उलझ गये. भाजपा नेताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया. विरोध में भाजपा नेता सड़क पर बैठ गये. एक बार फिर मौके से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान धर्मतला में वाहनों की रफ्तार थम गयी. बाद में प्रदर्शनकारी हटे, तो स्थिति सामान्य हुई.
आंदोलन की शुरुआत भाजपा के प्रदेश कार्यालय मुरलीधर सेन लेन से हुई, जहां भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खां, महासचिव सूरज सिंह, उत्तर कोलकाता जिला भाजपा के अध्यक्ष तमोघ्न घोष के नेतृत्व में निकला. जुलूस एसएन बनर्जी रोड से होते हुए धर्मतला पहुंचा. डोरिना क्राॅसिंग से आगे रानी रासमणि रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी. इस घटना में उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस से तीखी नोकझोंक के बाद इंद्रनील खां अपने समर्थकों के साथ जब राजभवन की ओर जाने लगे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: हावड़ा नगर निगम ने हाट व्यवसायियों को दिन बदलने का दिया प्रस्ताव, शनि और रवि को लग सकता है मंगलाहाट