15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता का पुरुलिया में इमोशनल कार्ड, बोलीं- आपके दर्द के आगे मेरे जख्म कुछ भी नहीं…

Bengal Chunav 2021: पांव में लगी चोट के बावजूद टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी चुनावी सभाओं में शामिल हो रही हैं. सोमवार को पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी ने फिर से ‘खेला होबे’, ‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’ का नारा दोहराया. ममता बनर्जी ने कहा आपके दर्द के सामने मेरा दर्द कुछ भी नहीं है.

Bengal Chunav 2021: पांव में लगी चोट के बावजूद टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी चुनावी सभाओं में शामिल हो रही हैं. सोमवार को पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी ने फिर से खेला होबे, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे का नारा दोहराया. ममता बनर्जी ने कहा आपके दर्द के सामने मेरा दर्द कुछ भी नहीं है. अगर मैं दर्द में भी लड़ सकती हूं तो आप क्यों नहीं? यह बैठने का नहीं लड़ने का समय है , साथ आइए. बता दें पुरुलिया की रैली के बाद ममता ने बलरामपुर में सभा किया.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…
अब हर घर में पहुंचेगा राशन: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल की सरकार रही तो हर घर में मुफ्त राशन पहुंचेगा, चुनाव रिजल्ट के बाद लोगों को राशन के लिए लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. मुफ्त में ही बैठे-बैठे हर घर में राशन पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास एक मात्र ऐसी योजना है जो किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण को रोकता है. हमारे यहां कई जगहों पर पानी की समस्या भी है. इस समस्या को हम जल्द ही ठीक कराएंगे और कई नई योजनाएं भी लाएंगे.

ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना

ममता ने बीजेपी पर कई हमले किए. ममता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर का दाम बढ़ा दिए. उज्ज्वला योजना में घोटाला किया गया. 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने पर हर अकाउंट में 15 लाख रूपए देने की बात की थी. क्या आप लोगो के खातों में पैसे आए? नहीं ना… बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी में आगे है. ममता बनर्जी ने आगे कहा बीजेपी को वोट ना दें. कांग्रेस को भी वोट ना दें. दोनों एक जैसे हैं.

Also Read: झारग्राम में BJP के ‘चाणक्य’ अमित शाह, ममता पर वार, बोले- गुंडागर्दी ने रोक दिया है बंगाल का विकास
चुनावी सभा में ममता का इमोशनल कार्ड

ममता ने चुनावी सभा में जिक्र किया बीजेपी तृणमूल के नीचे आने की बात कर रही है. तृणमूल को बंगाल से इतनी आसानी से कोई नहीं निकाल सकता है. मुझे मेरी जनता पर विश्वास है. वो बंगाल में अपनी बेटी को लाएगी. मेरे पैर की चोट के दर्द से ज्यादा बड़ा दर्द मेरी जनता का दर्द है. अगर मैं दर्द में भी लड़ सकती हूं और लड़ रही हूं तो आप क्यों नहीं? आइए बंगाल को बीजेपी से बचाएं और एक साथ बंगाल के विकास में साथ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें