11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिलेबस के लिए UGC का ड्राफ्ट तैयार, ग्रेजुएशन स्तर पर छात्रों को मिलेगी ‘लाइफ स्किल्स’ की शिक्षा

Bengal News in Hindi : यूजीसी ने स्नातक के छात्रों के बीच ‘सॉफ्ट स्किल’ विकसित करने के लिए 'लाइफ स्किल्स' पर एक सिलेबस तैयार किया है. ड्राफ्ट के अनुसार, शिक्षक छात्रों को दया, करुणा, स्नेह और अध्यात्म का पाठ पढ़ायेंगे. पाठकों को गौतम बुद्ध और ईसा मसीह के उदाहरणों के जरिये प्रेरक शिक्षा दी जायेगी.

कोलकाता: स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को लाइफ स्किल्स की शिक्षा दी जायेगी. यूजीसी ने स्नातक के छात्रों के बीच ‘सॉफ्ट स्किल’ विकसित करने के लिए ‘लाइफ स्किल्स’ पर एक पाठ्यक्रम तैयार किया है. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने बताया कि पाठ्यक्रम में छात्रों में कम्युनिकेशन स्किल्स, बिजनेस स्किल्स, नेतृत्व, प्रबंधन कौशल और मानवीय मूल्यों पर आधारित पाठ्य सामग्री जोड़ी गयी है.

कॉलेज के विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को विकसित करने के लिये यह नया प्रयोग किया गया है. नये पाठ्यक्रम से छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के लिए यूजीसी के वर्किंग ग्रुप ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है. ड्राफ्ट के अनुसार, शिक्षक छात्रों को दया, करुणा, स्नेह और आध्यात्म का पाठ पढ़ायेंगे. पाठकों को गौतम बुद्ध और ईसा मसीह के उदाहरणों के जरिये प्रेरक शिक्षा दी जायेगी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: लेफ्ट का घोषणा पत्र भी जारी, सभी को रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा का वादा

इसमें धार्मिक शिक्षा की आवश्यकता का भी उल्लेख किया गया है. पाठ्यक्रम में धर्म को उचित व्यवहार के रूप में परिभाषित किया गया है. नैतिक व्यवहार, अच्छे कर्म करना, अच्छी जीवनशैली के टिप्स सिखाये जायेंगे. इसके साथ ही पाठ्यक्रम में बलिदान, अहिंसा, शांति और सेवा जैसे गुणों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही छात्रों की संवाद कला बढ़ाने के लिए ‘डिजिटल साक्षरता’ पर जोर दिया गया है.

उन्हें सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग भी सिखाया जायेगा. ‘डिजिटल साक्षरता’ के मामले में, डेटा-सुरक्षा और नकली डेटा से निपटने जैसे विषयों का भी अध्यन करवाया जायेगा. इसमें इंटरनेट, सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में भी सिखाया जायेगा. इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग तकनीक सिखायी जायेगी. पेशेवर प्रशिक्षण के मामले में, साक्षात्कार और प्रस्तुति के कौशल को बढ़ाने की तकनीक के साथ सामाजिक शिष्टाचार भी विद्यार्थियों को सिखाया जायेगा. यूजीसी के इस नये प्रयास की शिक्षाविदों ने सराहना की है.

Also Read: Bengal Election Amit Shah BJP Manifesto LIVE : मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपये

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें